कुछ दिन से

कुछ दिन से इन्तज़ार-ए-सवाल-ए-दिगर में है
वो मुज़्महिल हया जो किसी की नज़र में है

सीखी यहीं मेरे दिल-ए-काफ़िर ने बन्दगी
रब्ब-ए-करीम है तो तेरी रहगुज़र में है

माज़ी में जो मज़ा मेरी शाम-ओ-सहर में था
अब वो फ़क़त तसव्वुर-ए-शाम-ओ-सहर में है

क्या जाने किस को किस से है अब दाद की तलब
वो ग़म जो मेरे दिल में है तेरी नज़र में है!

contributed by, ABHISHEK

Translate This Blog