जब कभी तेरा दिल घबराए लौट आना..
अगर कभी मेरी याद सताए तो लौट आना..
आज मुझ को ठुकरा दिया है तू ने.........
अगर ज़माना तुझे ठुकरा दे तो लौट आना..
कुछ दिन तो हम ने भी अच्छे गुज़ारे हैं
अगर अछा वक़्त कभी याद आए तो लौट आना
तू कहती है क सारी दुनिया यह मेरी है
अगर दुनिया तुझे ना अपनाए तो लौट आना...
जाने वाले कब आते हैं यह सच है
अगर किस्मत वो वक़्त लाए तो लौट आना
जान तुझी पेर क़ुरबान करूँगा ए जान..
अगर जान की ज़रूरत पेश आए तो लौट आना...
अगर कभी मेरी याद सताए तो लौट आना..
आज मुझ को ठुकरा दिया है तू ने.........
अगर ज़माना तुझे ठुकरा दे तो लौट आना..
कुछ दिन तो हम ने भी अच्छे गुज़ारे हैं
अगर अछा वक़्त कभी याद आए तो लौट आना
तू कहती है क सारी दुनिया यह मेरी है
अगर दुनिया तुझे ना अपनाए तो लौट आना...
जाने वाले कब आते हैं यह सच है
अगर किस्मत वो वक़्त लाए तो लौट आना
जान तुझी पेर क़ुरबान करूँगा ए जान..
अगर जान की ज़रूरत पेश आए तो लौट आना...
contributed by, ABHISHEK MISHRA