ये आलम

ये आलम[१]शौक़ [२]का देखा न जाये
वो बुत[३] है या ख़ुदा देखा न जाये

ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा
के तेरा देखना देख ना जाये

हमेशा के लिये मुझ से बिछड़ जा
ये मंज़र[४] बारहा[५] देखा न जाये

ग़लत है जो सुना पर आज़मा[६] कर
तुझे ऐ बेवफ़ा[७] देखा न जाये

ये महरूमी[८] नहीं पास-ए-वफ़ा है
कोई तेरे सिवा देखा न जाये

यही तो आश्ना[९] बनते हैं आख़िर
कोई नाआश्ना [१०]देखा न जाये

"अभिषेक" अपने सिवा है कौन तेरा
तुझे तुझ से जुदा देखा न जाये!


  1. दशा
  2. अभिलाषा
  3. मूर्ति
  4. दृश्य
  5. बार-बार
  6. परीक्षा लेकर
  7. जो वफ़ादार न हो
  8. असफलता
  9. परिचित्
  10. अपरिचित
contributed by, ABHISHEK

Translate This Blog